लॉकडाउन के बीच कैबिनेट सेक्रेटरी की बड़ी बैठक आज, 17 मई के बाद के हालात पर चर्चा संभव

Rajiv-Gauba

कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन जारी है। देश में लॉकडाउन का आज 45वां दिन है। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक कर दिया गया है, लेकिन तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच चुका है, जबकि मृतकों की संख्या 2100 से ज्यादा हो गई है।

इन सबके बीच लॉकडाउन 3 के खत्म होने की तारीख भी अबतक नजदीक आने लगी है। लॉकडाउन 3 खत्म होने में अब तकरीबन एक हफ्ते की समय बचा है। ऐसे में 17 मई के बाद क्या होगा। 17 मई के बाद लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाएगा या फिर कुछ रियायत के साथ इसकी मियाद को और आगे बढ़ा दी जाएगी। सरकार इसपर मंथन में जुटी है। इसी कड़ी में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और प्रमुख सचिव के साथ बैठक करने जा रहे है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली ये बैठक अब से थोड़ी देर बाद शुरू होगी। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्यों के अलावा दूसरे मंत्रालयों और विभागों के सचिव भी मौजूद रह सकते हैं। बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होने के आसार है कि कि मौजूदा हालात के मद्देनजर किन राज्यों में कितनी छूट दी जा सकती है।

आपको बता दें कि तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक 62 हजार 939 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है। जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19358 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले सामने आए जबकि 128 मौतों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोरोना मरीज इलाज के बाद 1511 ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।