September 22, 2024

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का नो-रिपीट फॉर्मूला, कई दिग्गजों के टिकट कटे

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने 11 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में 9 नाम तो बीजेपी नेताओं के हैं जबकि 2 नाम एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के हैं. बीजेपी ने नो-रिपीट फॉर्मूला के तहत राज्यसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया है और उनकी जगह नए चेहरों को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है.

बीजेपी ने गुजरात से 2, महाराष्ट्र से 2 और असम से 2 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर और राजस्थान से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात से एडवोकेट अभय भारद्वाज जैसे नेताओं को राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने एनडीए की सहयोगी आरपीई (A) के रामदास आठवले को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है तो असम से बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के बिस्वजीत डाईमरी को प्रत्याशी बनाया है.

बिहार की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से तीन पर जेडीयू और दो पर बीजेपी का कब्जा अभी तक रहा है. बीजेपी से आरके सिन्हा, सीपी ठाकुर का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बीजेपी ने इस बार इन दोनों नेताओं को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है. हालांकि, मौजूदा विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के खाते में महज एक सीट आ रही है, जिसके लिए पार्टी ने सीपी ठाकुर की जगह उनके बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.

गुजरात की चार राज्यसभा सीटों से तीन पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी से लालसिंह वडोदिया, शंभु प्रसाद टुंडिया और चुनीभाई गोहेल जैसे राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बीजेपी ने गुजरात से अपने इन पुराने राज्यसभा सदस्यों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है. इसमें एक राजकोट के जाने माने एडवोकेट अभय भारद्वाज हैं, तो दूसरा चेहरा बीजेपी विधायक रहीं रमीला बेन बारा हैं. मौजूदा विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस के खाते में दो-दो सीटें आ रही हैं, लेकिन बीजेपी तीसरी सीट को कब्जाने की कवायद में है.

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही हैं, जिनमें बीजेपी कोटे से प्रभात झा और सत्यनाराण जटिया तो एक कांग्रेस से दिग्विजय सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बीजेपी ने अभी तक अपने पुराने दिग्गज की जगह कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है तो दूसरी सीट के लिए सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी इस तरह से अपने दोनों दिग्गज प्रभात झा और सत्यनाराण जटिया को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया है.

राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटें रिक्त हो रही हैं, इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. नारायण लाल पंचारिया, विजय गोयल और रामनारायण डूडी के नाम शामिल हैं. मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर अब कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी के खाते में महज 1 सीट आ सकती है. ऐसे में बीजेपी ने अपने तीनों पुराने दिग्गज नेताओं की जगह नए चेहरे राजेंद्र गहलोत को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है.

महाराष्ट्र में कुल 7 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. इनमें से 2 एनसीपी, एक कांग्रेस, एक शिवसेना, एक बीजेपी, एक रिपब्लिक पार्टी और एक निर्दलीय के खाते में है. बीजेपी के कोटे से आरपीआई नेता रामदास आठवले और अमर शंकर साबले राज्यसभा सदस्य हैं. बीजेपी ने इस बार सहयोगी दल के तौर पर रामदास आठवले को तो प्रत्याशी बनाया है, लेकिन अमर शंकर साबले का टिकट काट दिया है और उनकी जगह उदयनराजे भोसले को उच्च सदन भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा बीजेपी ने तीसरी सीट से डॉ. भागवत कराड को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है.

असम की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने एक सीट पर सहयोगी दल बीपीएफ के बिस्वजीत डाइमरी और दूसरी सीट पार्टी नेता भुवनेश्वर कालिता को टिकट दिया है जबकि डॉ संजय सिंह को टिकट नहीं दिया गया है. कलिता और संजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी ने मणिपुर की एक सीट से लिएसंबा महाराजा को मैदान में उतारा है. झारखंड से बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को टिकट दिया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com