राकेश नेगी की कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात, बोले ऊर्जावान और जुझारू नेता है इमरान प्रतापगढ़ी
सहसपुरः कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह नेगी ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी मुलाकात की एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालातों और पार्टी की रीति-नीतियों पर भी व्यापक चर्चा की।
कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी एक नौजवान, शिक्षित, युवा, जांबाज और जुझारू नेता हैं। वह हर परिस्थिति में देशवासियों के साथ खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन हो या केंद्र सरकार का कोई भी जन विरोधी कानून इमरान प्रतापगढ़ी हमेशा इसके विरोध में आवाज बुलंद करते रहे हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी और विशेषकर अल्पसंख्यक विभाग को और मजबूती मिलेगी। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से देश के युवाओं में काफी जोश और उमंग है। इस दौरान मुसर्रफ अली और मिस्सबुल हसन मौजूद रहे।