145 करोड़ के नए मामले में फंसे आजम खान! बीजेपी विधायक ने लगाया आरोप, सीएम योगी से की शिकायत
यूपी के रामपुर में आजम खान ने सपा सरकार में मंत्री रहते हुए जो विकास कार्य कराये थे अब वही विकास कार्य आजम खान के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने अब सपा सरकार में आजम खान के मंत्री रहते हुए सीवर लाइन बिछाने में 145 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है और सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की है. ये सीवर लाइन आजम खान के नगर विकास मंत्री रहते बिछाई गई थी, लेकिन वो मिट्टी धंस गई और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
सीवर लाइन की जांच में सामने आई ये बात
उत्तर प्रदेश जल निगम के आठ इंजीनियरों और निजी क्षेत्र की संस्था VA Tech Wabag Chennai के छः अधिकारियों और कर्मचारियों की दो टीमों ने रामपुर में सीवर लाइन के काम न करने की जांच की तो पता चला कि रामपुर शहर में जो सीवर लाइन बिछाई गई है वो सब स्वाइल में बिछाई गई और सीवर लाइन की मानकों के अनुसार ज्वाइटिंग नहीं हुई. सीवर में ग्रेविटी फ्लो के दौरान जब सीवर के बाहरी भाग में सब स्वाईल के कारण हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर बढ़ता है तो इन जॉइंट से सब स्वाईल वाटर सेंड के साथ पाइप में इनफिल्ट्रेशन करता है. जिससे ज्वाइंट एंव पाइप के चारों ओर कैविटी बन जाती है. जिसकी वजह से सड़क और पाइप के बीच की मिट्टी इस कैविटी को भरती है और सड़क धंस जाती है.
145 करोड़ रुपये की बर्बादी का आरोप
जांच करने वाली टीमों ने किसी विशेषज्ञ तकनीकी संस्था से और जांच कराकर इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की कार्रवाई की संस्तुति की है, जिसके बाद आईआईटी रुड़की की टीम इस मामले की अब आधुनिक तरीके से जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अब इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान पर नियमों के विरुद्ध काम कराने का आरोप लगाया है जिससे 145 करोड रुपए मिट्टी में मिल गए और जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिला.
वहीं निजी संस्था वबाग के इंजीनियरों ने यह प्लांट को शुरू करने के लिए नाले को टाइप कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए शहर से निकलने वाले गंदे पानी को कोशिश कर साफ करने का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगर सीवर लाइन को नियम अनुसार मानकों के अनुरूप बिछाया गया होता तो आज रामपुर की सीवर लाइन काम कर रही होती. आकाश सक्सेना ने सीएम योगी से इसकी शिकायत की है, माना जा रहा है कि इसके बाद आजम खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.