September 22, 2024

अधिवेशन को लेकर शिक्षक संघ पदाधिकारियों में मतभेद, महामंत्री ने उठाए सुलगते सवाल

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर सोशल मीडिया पर खुद पर लग रहे आरोपों को संघ के महामंत्री डा० सोहन माजिला ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि संघ के कुछ पदाधिकारी सोशल मीडिया के जरिये उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बिंदुओं के आधार पर प्रांतीय उपाध्यक्ष उन्हें बतौर महामंत्री कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। डा० मांजिला ने सिलसिलेवार तथ्यों को रखकर अपना पक्ष रखा है।

डा० मांजिला ने बताया कि निदेशालय में विभाग के साथ हुई बैठक उन्होंने ब्लाक का चुनाव पहले करने का प्रस्ताव दिया है। ब्लॉक का चुनाव पहले होना चाहिए क्योंकि बार बार ब्लॉक के चुनाव निदेशालय स्तर से रोक गए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर संघ के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ब्लाक के चुनाव क्यों नहीं होने देना चाहते हैं। यदि प्रांत का चुनाव पहले करना है तो 30 सितंबर तक सदस्यता होने का इंतजार क्यों नही करना चाहते है? प्रांतीय प्राधिकारियो या अन्य पदाधिकारियों ने राजकीय शिक्षक संघ के संविधान के अनुसार आज तक सदस्यता क्यो नही ली?

डा० माजिला ने कहा कि जब हल्द्वानी बैठक में तय हुआ था कि सिर्फ पांच पदाधिकारी ही निदेशक महोदया से मिलेंगे तो अध्यक्ष ने गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी को बैठक में बुलाया तो कुमायूं मंडल को क्यों नही बुलाया? गौरतलब है कि राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव कोविड के चलते अभी तक नहीं हो पाये हैं। संघ के पदाधिकारियों की बैठक में अक्टूबर की 7 और 8 तारीख को शिक्षक संघ के चुनाव प्रस्तावित हैं। लेकिन सदस्यता अभियान और ब्लाक कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर संघ के पदाधिकारियों के बीच आपसी मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com