September 22, 2024

जया बच्‍चन पर रवि किशन का पलटवार, कंगना ने भी पूछा सवाल

बॉलीवुड में ड्रग्‍स का मामला अब संसद में नेताओं के बीच बयानबाजी की वजह बन चुका है। सोमवार को लोकसभा सांसद रवि किशन ने सदन में ड्रग्‍स का मामला उठाया तो आज सपा सांसद जया बच्‍चन ने अपने इस बयान की निंदा करते हुए बिना नाम लिए उनपर जमकर हमला किया। ऐसे में रवि किशन एक बार फिर सामने आए और अपने ऊपर किए गए हमले का जवाब दिया। जया बच्‍चन के बयान को लेकर कंगना ने भी एक ट्वीट करके उनसे सवाल पूछा।

रवि किशन ने जया बच्‍चन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मुझे कोई थाली नहीं मिली, मैंने थाली को खुद परोसा। मेरा इतिहास पढ़ लो। मैं वहीं आदमी हूं, जिसने कहा था कि जिंदगी झंडवा, फिर भी घमंडवा। मैंने यह इसलिए बोला, क्‍योंकि ना तो मुझे कोई काम देता था और ना ही पैसे मिलते थे। मुझे महादेव और देश की जनता ने सुपरस्‍टार बनाया। मेरे ऊपर किसी की नजर नहीं गई और ना ही मुझे किसी ने लॉन्‍च किया। मैंने स्‍वयं को लॉन्‍च किया। मैं एक पुजारी का बेटा था, मुझे कोई जानता नहीं था।’ उन्‍होंने कहा, ‘मेरा इतिहास भी तो जान लो, लोग चलकर चलकर ऊपर आते हैं, मैं रेंगकर ऊपर आया हूं। जितना इंडस्ट्री पर जया जी का अधिकार, उतना ही मेरा भी।’

कंगना ने साधा निशाना

जया बच्‍चन के सदन में दिए गए बयान के बाद कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जी क्‍या आप तब भी ऐसी बात करतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा, नशा और छेड़छाड़ की जाती है, क्या आप तब भी ऐसी ही बात कहेंगी यदि अभिषेक बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटके मिले? हमारे लिए भी करुणा दिखाओ।’

आपको बता दें कि सदन में रवि किशन के बॉलीवुड में ड्रग्‍स को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने उनपर निशाना साधा है। जया बच्‍चन ने कहा कि ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। जया बच्चन ने कहा, “कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड के बारे में एक बयान दिया। वह खुद बॉलीवुड उद्योग से हैं। जिन लोगों को नाम और प्रसिद्धि मिली है, उनमें से कुछ ने इसे ‘गटर’ कहा है।” उन्होंने आगे कहा, “यह फिल्म उद्योग ही है, जिसने कई लोगों को नाम और प्रसिद्धि दी। मुट्ठी भर लोगों द्वारा कुछ चीजों के लिए इंडस्ट्री को लगातार बदनाम करने की प्रक्रिया चलती रही है। यह लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।”

सोमवार को रवि किशन ने बॉलीवुड में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के बारे में बात की। उन्होंने लोकसभा में मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, “इसका उपयोग फिल्म उद्योग में भी किया जा रहा है। एनसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।” उन्होंने केंद्र सरकार से बड़े पैमाने पर जांच करने की भी अपील की।

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से फिल्म बिरादरी में भाई-भतीजावाद, इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे पर खासी बहस चल रही है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंडस्ट्री के अपने सहयोगियों पर लगातार तीखे हमले किए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com