आरबीआई गवर्नर की बैंकों को निर्देश, कहा ग्राहकों को ईएमआई मोरोटोरियम का दें फायदा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सभी बैंकों से 3 महीने के ईएमआई को लेकर घोषित मोरेटोरियम का फायदा ग्राहकों को देने को कहा है। शनिवार को आरबीआई गवर्नर ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आरबीआई द्वारा घोषित होमलोन कार लोन जैसे टर्म लोन के ईएमआई भुगतान के लिए तीन महीने तक के मोरोटोरियम पीरियड देने के लागू करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि इस हफ्ते देश के सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई से कहा था कि वो सुनिश्चित करे कि 3 महीने के मोरोटोरियम का फायदा ग्राहकों को मिले। माना जा रहा की आरबीआई गवर्नर ने बैंकों के प्रमुखों से रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कमी का फायदा ग्राहकों को देने को कहा। आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने बैंकों के प्रमुखों के साथ कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन से अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभावों और मौजूदा आर्थिक हालात की समीक्षा की।
इस बैठक में एनबीएफसी, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन, हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी और म्यूच्यूअल फण्ड सहित अर्थव्यवस्था के अलग अलग सेक्टर के लिए क्रेडिट देने के स्थिति की समीक्षा की गई। लॉक डाउन के बाद वर्किंग कैपिटल खासकर एमएसएमई के लिए क्रेडिट की व्यवस्था की समीक्षा की गई।