September 22, 2024

भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को दी गई सैनिक स्कूल की मान्यता रद्द

देहरादून। रक्षा मंत्रालय ने दून के एक स्कूल को दी गई सैनिक स्कल की मान्यता को रद्द कर दिया है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के हस्तक्षेप के बाद मान्यता रद्द की गई है। अब किसी अन्य स्कूल को मान्यता देने पर विचार किया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को देश में 21 स्कूलों को पीपीपी मोड पर सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति दी। इसमें भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल शामिल था। इस स्कूल में सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति मिलने पर विवाद खड़ा हो गया था। इसका कारण 2018 में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद स्कूल की मान्यता सीबीएसई ने रद्द कर दी थी।

प्रकरण में आरोपित चार छात्रों समेत स्कूल निदेशक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, उनकी पत्नी व तत्कालीन प्रिंसिपल को सजा हो चुकी है। गत वर्ष सीबीएसई ने दोबारा इस स्कूल की मान्यता बहाल की। इस बीच सैनिक स्कूल की भी मान्यता दे दी गई। अभिभावकों का कहना था कि सैनिक स्कूल की मान्यता देने वाले अधिकारियों व मंत्रियों को भी पहले स्कूल की स्थिति पर विचार करना चाहिए था। स्कूल में पूर्व में शर्मनाक घटना घटित हुई है। ऐसे में कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल कैसे भेजेगा। इस बारे में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र भेजकर सैनिक स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई थी।

बताया जा रहा है कि भट्ट के हस्तक्षेप के बाद स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने देहरादून के भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल के अलावा कर्नाटक, केरल व उत्तर प्रदेश में भी एक-एक स्कूल की सैनिक स्कूल की मान्यता रद्द की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com