कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के बीच देश में मरने वालों की संख्‍या में रिकॉर्ड इजाफा

CORONA

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,443 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जोकि 118 दिनों में सबसे कम है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है।

इसके साथ ही 109 दिनों के बाद भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 4,31,315 है। हालांकि मौत का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में काफी ज्यादा बढ़ गया है और 2020 लोगों की मौत के साथ देश में मरने वालों की तादाद 410784 हो गई है।

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 40,65,862 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में कुल टीकाकरण की संख्‍या 38,14,67,646 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए। सोमवार यानी 13 जुलाई तक देश में कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।