देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 77 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमितों की संख्या 34 लाख के करीब
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 33 लाख 84 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 33,84,575 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 25,83,063 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 61,694 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 7,39248 एक्टिव केस हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 77,266 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1,057 लोगों की जान चली गई है। देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख 87 हजार हो गई है। इनमें से 61529 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 42 हजार 23 हो गई और 25 लाख 83 हजार 948 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े
महाराष्ट्र पहले नंबर पर
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,35,568 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,78,234 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,31,563 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 23,444 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 14,857 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 355 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु दूसरे नंबर पर
कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 4,03,242 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,364 सक्रिय केस हैं और 3,43,930 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,948 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,981 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 107 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर
वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,93,090 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 94,209 मामले सक्रिय हैं और 2,95,248 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,633 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 10,621 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 92 नई मौत दर्ज की गई हैं।
कर्नाटक चौथे नंबर पर
कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 3,09,792 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 84,987 केस सक्रिय हैं और 2,19,554 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 5,232 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 9,386 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 141 नई मौत दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर
उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 2,08,419 मामले सामने आए हैं, जिनमें 52,309 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,52,893 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 3,217 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 5,391 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 76 नई मौत दर्ज की गई है।
राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,67,604 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 13,208 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,50,027 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,369 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1840 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची में 60 लाख 46 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (37 लाख 64 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (33 लाख 84 हजार) तीसरे स्थान पर है।