बेसिक शिक्षा विभाग का स्कूल चलो अभियान फेल साबित हुआ है। प्रदेश के 50 जिलों के राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2018-19 में विद्यार्थियों का नामांकन 2017-18 की तुलना में बहुत कम रहा है। खुद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का गृहजिला बहराइच नामांकन में फिसड्डी रहे दस जिलों में शामिल है। वहां गत वर्ष की तुलना में 12585 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है।
बेसिक शिक्षा विभाग के 1 लाख 13 हजार 249 प्राथमिक विद्यालयों में गत वर्ष 1 करोड़ 16 लाख 93 हजार 800 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। वहीं 45,701 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 37 लाख 28 हजार 247 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। इस प्रकार 1 लाख 58 हजार 950 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 1 करोड़ 54 लाख 22 हजार 47 विद्यार्थी अध्ययनरत थे।
प्रदेश में शिक्षा से वंचित 4 से 14 वर्ष तक की आयु के शत प्रतिशत बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए 1 अप्रैल से 30 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया गया। अभियान में 30 जुलाई तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1 करोड़ 51 लाख 1 हजार 247 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। यानी गत वर्ष की तुलना में 3 लाख 20 हजार 800 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है।
बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने नामांकन कम रहने पर 50 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बीएसए को नामांकन बढ़ाने के लिए पाबंद करते हुए अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। सिंह ने कहा कि नामांकन नहीं बढ़ाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी रही वजह
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि स्कूलों में निशुल्क यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, निशुल्क स्कूल बैग समय पर वितरित नहीं होने से नामांकन पर असर पड़ा। वहीं, सहायक अध्यापक अभियान के दौरान अपना अंतरजनपदीय तबादला कराने के जुगाड़ में लगे रहे। सहायक अध्यापकों और शिक्षामित्रों ने घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल से जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई। खंड शिक्षा अधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा नहीं की गई।
इन जिलों में कम हुआ नामांकन
आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, औरैया, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, भदोही, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, झांसी, अमरोहा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, संभल, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सोनभद्र और सुल्तानपुर।
नामांकन में फिसड्डी 10 जिले
जिला 2017 2018 नामांकन में कमी
सीतापुर 383621 353513 30108
प्रतापगढ़ 175959 154198 21761
बरेली 243778 223990 19788
गोंडा 261429 241940 19489
फैजाबाद 152557 136089 16468
बलिया 221565 207344 14221
बहराइच 332562 319977 12585
आगरा 178836 167062 11744
मैनपुरी 100954 89516 11438
जौनपुर 295245 284376 10859