September 23, 2024

गणतंत्र द‍िवस पीएम मोदी सहित द‍िग्‍गज नेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

भारत आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं।आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है। हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। विदेश मंत्री अन्य देशों से आ रहे शुभकामनाओं के लिए भी धन्यवाद कहा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीं 73वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है। आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!

दिल्‍ली के श‍िक्षा मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया ने गणतंत्र द‍िवस की बधाई देते हुए ल‍िखा, ‘गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं. मैं आभार व्यक्त करता हूं देश के निर्माताओं का, विशेष रूप से बाबासाहेब का जिन्होंने हर व्यक्ति के अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षा करने वाला एक महान संविधान दिया। इस के आधार पर अपने राष्ट्र को खड़ा करना अब हमारी जिम्मेदारी है।’

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com