रांची में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

Jharkhand-Governor-Republic-day

73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को झारखंड में पालन किया गया. राज्यपाल रमेश बैस ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराया और को सलामी दी. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण के बाद लोगों को बधाई दी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और राज्य पुलिस के जवान, पदाधिकारियों को सम्मानित किया. बता दें कि झारखंड में मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में आयोजित किए गए. जहां क्रमशः राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने ध्वजारोहण किया. दोनों ने क्रमशः परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी.गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाना भगत की टोली द्वारा झांकी प्रस्तुत कर गणतंत्र की रक्षा करने का संदेश दिया गया.इसके बाद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत कर लोगों को सरकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई.

इसके आलवा विभिन्न विभागों ने झांकी पेश की. इसमें ग्रामीण विकास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, वन एवं पर्यावरण, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड,स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग,कला संस्कृति एवं खेलकूद ने अपनी योजनाओं को पेश किया.

कोरोना के कारण मोरहाबादी मैदान में सीमित संख्या में लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. दर्शक दीर्घा से लेकर वीआईपी गैलरी तक में लोग मास्क लगाए बैठे दिखे. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में गांधीजी के अनुयायी टाना भगत भी मौजूद थे. मुख्य मंच पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल,डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का आदि मौजूद थे. राज्यपाल रमेश बैस ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राज्यवासियों को संबोधित किया. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज के दिन हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि संविधान ने हमें जो शक्ति दी है उसका हमें कैसे उपयोग करना है. उन्होंने यहां राज्य सरकार के कामकाज भी गिनाए.

राज्यपाल ने सब्सिडी में पेट्रोल देने की योजना का किया जिक्र

राज्यपाल ने कहा कि समाज के दुर्बल और गरीब लोगों का जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. धोती साड़ी और लूंगी योजना से लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार ने गरीब लोगों को दोपहिया वाहन में पेट्रोल भराने के लिए पूर्व घोषित पेट्रोल सहायता राशि की आज से शुरुआत कर दी है. सरकार ने आदर्श विद्यालय खोलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पहल की है.पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत कर सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ को इससे आच्छादित करने का काम किया है.

You may have missed