UPPSC: यूपी में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती,30 दिसंबर को आरओ-एआरओ – 2017 भर्ती का विज्ञापन जारी होगा

0
uppsc-15-1513310527

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग साल के खत्म होते-होते अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। 2 दिन बाद यानी 30 दिसंबर को आरओ-एआरओ – 2017 भर्ती का विज्ञापन जारी होगा।

विज्ञापन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी यानी आरओ एआरओ – 2017 परीक्षा का विज्ञापन के बाद आप आवेदन कर सकेंगे। इस बार आरओ-एआरओ के लिए 460 सामान्य पदों पर चयन होगा जबकि विशेष चयन बैकलॉग के भी कई रिक्त पदों पर भर्ती होगी जिनमें अभी 5 पदों पर स्वीकृति मिल गई है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पदों की संख्या बाद में और बढ़ाई जा सकती है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विज्ञापन देख सकेंगे और साथ ही आवेदन भी यहीं से कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 30 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और सारे दिशा-निर्देश भी यहीं पर उपलब्ध होंगे।

भर्ती की महत्वपूर्ण बातें

पद का नाम – आरओ/ एआरओ

कुल पद – 460 सामान्य

 परीक्षा शुल्क – ऑन लाइन

 आवेदन – 30 दिसंबर

परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि – 25 जनवरी

आवेदन की अंतिम तिथि – 30 जनवरी

उम्र – 21 से 40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *