पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन, ट्रेन रोकी

rrb-ntpc-student-protest

RRB-NTPC रिजल्ट और ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र बुधवार की अहले सुबह से जहानाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में कड़ी सुरक्षा है, इसके बावजूद वो बड़ी संख्या में जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों के आंदोलन और हंगामे से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. रेल पुलिस छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही है. लेकिन छात्र किसी की नहीं सुन रहे हैं और रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल परिचालन को ठप कर दिया है. छात्रों ने ट्रेन नंबर 03264 जो गया से पटना जा रही थी, उसे रोक दिया है. इसके साथ ही कई गाड़ियां जो जहानाबाद होकर गुजरती है वह दूसरे स्टेशनों मे पर रुकी हुई है.

दरअसल मंगलवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की. इसके बाद भी जब छात्र नहीं हटे और पुलिस पर पथराव करने लगे तब पुलिस को छात्रों पर लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. पुलिस ने यह कार्रवाई पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में की थी. मंगलवार को यहां छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया था. आक्रोशित छात्रों को शांत कराने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची थी. छात्र इतने आक्रोशित थे की पुलिस को देख कर पथराव करने लगे. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. और तब पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

आरा में पैसेंजर ट्रेन की इंजन को आग के हवाले किया

एक और जहां छात्रों ने पटना में उग्र प्रदर्शन किया तो वहीं आरा में भी एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी. यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से ट्रैक बाधित थी. इसके बाद सासाराम-आरा पैसेंजर को आउटर के पास रोक दिया गया था. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र वहां भी पहुंच गए और पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगी दी. इसके बाद आग ने पूरे इंजन को अपनी चपेट में ले लिया. इंजन पर सवार लोको पायलट ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.

नवादा में मेंटेनेंस गाड़ी में लगा दी थी आग

तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने बिहार के नवादा में मेंटेनेंस गाड़ी में भी आग लगा दी थी. यहां मंगलवार को सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट नवादा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और रेल ट्रैक को जाम कर दिया. यहां पहुंचे कैंडिडेट ने रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पटरियों को उखाड़ दिया. इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मेंटेनेंस गाड़ी में भी आग लगा दी जिसके बाद फायर बिर्गेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

You may have missed