September 22, 2024

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कड़ी सुरक्षा के बीच नागपुर मुख्यालय पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर नागपुर(महाराष्ट्र) में आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा रखी गई थी और आरएसएस के कई स्वयंसेवक और प्रचारक मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा DP पर तिरंगा लगाने के आह्वान के बाद आरएसएस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले तस्वीर बदल दी थी

वहीं, स्वयंसेवक सोमवार शाम 5 बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘पथ संचालन’ (मार्च पास्ट) भी करेंगे। पीटीआई के अनुसार, सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि भारत को बहुत संघर्ष के बाद आजादी मिली और इसे आत्मनिर्भर होने की जरूरत है और देश दुनिया को शांति का संदेश देगा। उन्होंने कहा, ‘आज गर्व और संकल्प का दिन है। देश को बहुत संघर्ष के बाद आजादी मिली, इसे आत्मनिर्भर होने की जरूरत है।’

भागवत ने यह भी कहा कि लोगों को यह नहीं पूछना चाहिए कि देश और समाज उन्हें क्या देते हैं बल्कि यह सोचना चाहिए कि वे देश को क्या दे रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com