छह दिन के प्रवास पर 23 मार्च को काशी पहुंचेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत गोरखपुर प्रवास के बाद 23 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे. वह यहां पर छह दिनों के प्रवास पर रहेंगे और वह 28 मार्च तक काशी में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख काशी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 2025 में संघ के 100 साल पूरे होने की तैयारियों के बारे में संघ के पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे. गौरतलब है कि संघ प्रमुख गोरखपुर प्रवास पर हैं और वहां पर योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की है और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भी दिया.
सर संघ के चालक मोहन भागवत अभी गोरखपुर प्रवास पर हैं और वह यहां से 23 मार्च को काशी पहुंचेंगे. यहां वह लंका के विश्व संवाद केंद्र में रूकंगे और काशी प्रवास के दौरान सर संघ चालक मोहन भागवत काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे. वहीं संघ प्रमुख लंका में स्थित मालवीय जी की मूर्ति का माल्यार्पण करेंगे और बीएचयू में आरएसएस के पदाधिकारियों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि संघ प्रमुख विभिन्न प्रांतों का दौरा करते रहते हैं और इसी क्र्म में वह गोरखपुर प्रवास पर हैं. जहां उन्होंने स्वयंसेवकों के परिजनों से भी मुलाकात की है.
संघ प्रमुख के आगमन पर प्रशासन ने की तैयारी
काशी में सर संघ चालक मोहन भागवत के पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है और रविवार की देर शाम वाराणसी के जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी बैठक कर विश्व संवाद कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने संघ प्रमुख के कार्यक्रम स्थलों को जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख वाराणसी काशी प्रांत में संघ की विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी लेंगे.
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं संघ प्रमुख
हालांकि संघ प्रमुख 28 मार्च तक काशी में ही रहेंगे. लेकिन ये भी माना जा रहा है कि वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आ सकते हैं. इसके लिए बीजेपी की तरफ से संघ के पदाधिकारियों को भी न्योता दिया जा रहा है. पिछले दिनों ही गोरखपुर में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख से मुलाकात की थी. इस बैठक में दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.