राज्यसभा में फिर हंगामा, 19 सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित

rajya sabha

राज्यसभा में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा हुआ। शांत नहीं होने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर उप सभापति हरिवंश ने विपक्ष के 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।

राज्यसभा सूत्रों के अनुसार निलंबित होने वाले सदस्यों में टीएमसी के छह, डीएमके के दो और सीपीआई के तीन सांसद व अन्य सांसद शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वासले सांसदों के खिलाफ उप सभापति ने राज्यसभा के नियम 256 के तहत कार्रवाई की है।

पहले भी किए गए 

सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी के चार लोकसभा सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया गया था। यह मॉनसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। निलंबित होने वाले सांसदों में डीएमके की कनिमोझी, एए रहीम, मोहम्मबद अब्दु्ल्ला, टीएमसी की डोला डेन, सुष्मिता देब और शांतनु सेन, शांता श्रेत्री, नदीमुल हक, शामिल हैं। इससे पहले निलंबित होने वाले सदस्यों में मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास शामिल हैं।

25 विधेयक पेश 

मॉनसून सत्र में सरकार को करीब 25 विधेयक पेश करने हैं लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन में कामकाज बाधित है। सत्र के शुरू हुए एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है। इसमें से ज्यादातर समय हंगामा हुआ है।