राज्यसभा में फिर हंगामा, 19 सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित
राज्यसभा में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा हुआ। शांत नहीं होने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर उप सभापति हरिवंश ने विपक्ष के 19 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
TMC MPs Sushmita Dev, Dr Santanu Sen and Dola Sen among other Rajya Sabha MPs suspended for remaining part of the week for "misconduct" by entering well of the House and sloganeering
House adjourned for next 20 minutes pic.twitter.com/dIJkjR6hHe
— ANI (@ANI) July 26, 2022
राज्यसभा सूत्रों के अनुसार निलंबित होने वाले सदस्यों में टीएमसी के छह, डीएमके के दो और सीपीआई के तीन सांसद व अन्य सांसद शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वासले सांसदों के खिलाफ उप सभापति ने राज्यसभा के नियम 256 के तहत कार्रवाई की है।
सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी के चार लोकसभा सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया गया था। यह मॉनसून सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। निलंबित होने वाले सांसदों में डीएमके की कनिमोझी, एए रहीम, मोहम्मबद अब्दु्ल्ला, टीएमसी की डोला डेन, सुष्मिता देब और शांतनु सेन, शांता श्रेत्री, नदीमुल हक, शामिल हैं। इससे पहले निलंबित होने वाले सदस्यों में मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोथिमणि और राम्या हरिदास शामिल हैं।
25 विधेयक पेश
मॉनसून सत्र में सरकार को करीब 25 विधेयक पेश करने हैं लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन में कामकाज बाधित है। सत्र के शुरू हुए एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है। इसमें से ज्यादातर समय हंगामा हुआ है।