रुद्रप्रयागः जिला पंचायत उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने नामांकन भरा है। कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योति सुमरियाल ने अपना नामांकन पत्र भरा है। ऐसे में अब रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस एवं बीजेपी में सीधी टक्कर दिख रही है।
सोमवावार को नामांकन होने के बाद अब 18 अक्टूबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 20 अक्टूबर को मतदान एवं मतगणना की जाएगी। रुद्रप्रयाग में भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ 18 सदस्यों में 14 सदस्यों ने जून में अविश्वास प्रस्ताव दिया था। जिसमें बीते 2 जुलाई को हुए फ्लोर टेस्ट में वो हार गई थी। जिसके बाद नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।