रुद्रपुरः पीएम मोदी का विरोध करने जा रही महिला कांग्रेसी गिरफ्तार

Jyoti routela

रुद्रपुर। पीएम मोदी से अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को पहुंची महिला कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मंगलवार को रूद्रपुर में पीएम मोदी की जनसभा है।

मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा, महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मोनिका ढाली, अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय न मिल पाने से प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराना चाहती हैं। इसके लिए ज्योति रौतेला की अगुवाई में तमाम महिला कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए डीडी चौक पहुंची। जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई। प्रदेश अध्यक्ष रौतेला, मीना शर्मा, और मोनिका ढाली ने प्रधानमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए।