September 22, 2024

दिसंबर में होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आपके जीवन पर क्या होगा असर

साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. ऐसे में कई नियम बदल रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा जीवन पर सीधा असर डालेंगे. रसोई गैस की कीमत से लेकर पेंशन के नियम बदल रहे हैं. पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर पेंशन का पैसा रुक सकता है. वहीं ट्रेनों के टाइमिंग में भी बदलाव होने वाला है. आइए जानते हैं दिसंबर माह में आपके जीवन पर क्या-क्या असर होगा…?

जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी

अगर आप पेंशन का लाभ ले रहे हैं तो आपको 30 नवंबर, 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपके पेंशन का पैसा रुक सकता है. लाइफ सर्टिफिकेट आप जीवन प्रमाण पोर्टल के अलावा, संबंधित बैंक और पेंशन जारी करने वाली संस्था के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से जमा करा सकते हैं.

एटीएम से पैसा निकालना होगा सेफ 

पंजाब नेशनल बैंक सुरक्षा के मद्देनजर एक और बदलाव करने जा रहा है. अब एटीएम पर कार्ड  लगाते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद ही आप कैश की निकासी कर पाएंगे. PNB ने यह कदम फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है.

एलपीजी की कीमतों में बदलाव 

हर महीने के शुरुआत में एलपीजी के दाम में बदलाव होता है. पिछले महीने काॅमर्शियल यूज वाले सिलेंडर के दाम बढ़े थे. इस बार महंगाई नरम होने के कारण गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आ सकती है. इसके साथ ही सीएनजी और पीएनजी के दाम भी घट सकते हैं.

ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव

दिसंबर में अधिकत्तर जगहों पर घना कोहरा पड़ने लगता है. इस कारण ठंड और कोहरे के प्रभाव से बचने के लिए रेलवे पुख्ता इंतजाम कर रहा है. रेलवे कई ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव कर रहा हैं. दिसंबर से ट्रेन नई समय-सारणी से ट्रेनों का संचालन करेगा. हालांकि कौन से ट्रेनों का टाइमिंग बदला जाएगा, यह 1 दिसंबर के बाद ही तय किया जाएगा.

बैंकों 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे 

दिसंबर में देशभर में 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार से लेकर रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा, क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरू गोविंद सिंह की जयंती भी है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com