September 22, 2024

डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 79.03 पर, महंगाई की चिंता का असर

विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा. इसके चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.03 पर आ गया. रुपया पिछले सत्र में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.94 पर बंद हुआ था.

क्यों आई रुपये में गिरावट

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये की गिरावट सीमित हुई. उन्होंने कहा कि हालांकि भारत और विश्व स्तर पर मुद्रास्फीति और वृद्धि की चिंताओं के चलते स्थानीय मुद्रा पर दबाव है. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,324.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया

इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.97 पर खुला. इसके आगे कमजोर रुख के साथ 79.03 पर आ गया और इस तरह रुपया पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे कमजोर था.

डॉलर इंडेक्स-क्रूड का हाल

इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 105.14 पर था. ग्लोबल तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 फीसदी गिरकर 111.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

कैसे खुला बाजार

आज के कारोबार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 56.26 अंक की गिरावट के साथ 52851.67 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 15710 के लेवल पर खुला है. हालांकि बाजार खुलते ही तुरंत हरे निशान में लौट आया और सेंसेक्स 53,000 के ऊपर चला गया. निफ्टी 15777 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com