प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 35 मिनट तक की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात

PM

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करीब 35 मिनट तक बातचीत की। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए जारी बातचीत की सराहना की। इसके साथ ही पीएम ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेनी सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद से बड़ी तादाद में छात्रों को वहां से निकाला गया है, लेकिन अभी भी सूमी में काफी छात्र फंसे बताए जा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।

You may have missed