November 25, 2024

सहसपुर विधानसभाः कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

360e245c e770 40f5 bd33 4a2a811bbbcf

देहरादून। पीसीसी उत्तराखंड की पहल पर कांग्रेसी ‘गांव-गांव कांग्रेस अभियान’ के तहत गांव के प्रवास पर है। 13 नवम्बर से रात्रि विश्राम से शुरू इस अभियान के तहत कांग्रेसियों ने 14 नवम्बर को छात्र युवा सम्मान समारोह आयोजित किया। ये अभियान 15 नवम्बर को सुबह सफाई अभियान के साथ समाप्त होगा।

f7c1c1d3 dd96 4c7a b59a a6276128b5dcइसी सिलसिले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसी नेता राकेश सिंह नेगी सहसपुर विधानसभा के तहत चन्द्रमणी धारावाली गांव के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से विचार-विमर्श भी किया और गांव के विकास के लिए सुझाव भी लिये। बाल दिवस यानि 14 नवम्बर को यहां गांव में नेहरू जी के देश के विकास में योगदान विषय पर गोष्ठी भी आयोजित की गई।

इस दौरान राकेश सिंह नेगी ने सारांश रावत, विश्वास क्षेत्री, रमन रावत, ज्योति रावत को बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने के लिए सम्मानित किया। वही खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले तथा पिथौरागढ़ हुए सिरीयोर स्टेट चैम्पियनशिप में सुपर हेवीवेट में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले युवा खिलाड़ी समर्थ द्विवेदी को सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों को गिफ्ट भी बांटे गये।

इस दौरान कार्यक्रम में अजेंद्र मल्ला, नरेन्द्र रावत, सुशील खण्डूरी, सुधीर थपलियाल, देवेंद्र रावत, धीरू ढौडियाल, रविंद्र भारद्वाज, रौकी नेगी, राजीव भंडारी, हिमांशु पुंडीर, अनीश बिष्ट मौजूद रहे।