September 22, 2024

सहसपुर विधानसभाः कांग्रेस नेता राकेश नेगी ने शहीद महावीर चक्र अनुसूया प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

सहसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने वीर शहीद महावीर चक्र अनुसूया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर भाऊवाला में उन्होंने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर 10, महार रेजीमेंट की सैनिक टुकड़ी ने रैतिक परेड कर शहीद को सलामी दी।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत राकेश नेगी ने शहीद अनुसूया प्रसाद को नमन करते हुए कहा कि आज हम अमर वीर जवानों की शहादत के चलते खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बान होने वालों को देश कभी नहीं भूलेगा। हमारी रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं, वही हमारे बच्चों के प्रेरणा स्रोत हैं। देश की खातिर कुर्बान होने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है। हम ऐसे लोगों को शत शत नमन करते हैं।

उन्होंने शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महावीर चक्र शहीद अनुसुया प्रसाद गौड ़उत्तराखण्ड के चमोली जिले के नोना गांव के रहने वाले थे। इस बहादुर जवान ने 1971 के भारत-पाक युद्ध बांग्लादेश चतलापुर में ऑपरेशन ‘कैक्टस लिली’ के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी। शहीद अनुसुया प्रसाद देश के सबसे युवा शहीद है, सन् 1971 में जब उन्होंने शहादत दी तब उनकी उम्र महज 17 साल थी।

शहीद अनुसूया प्रसाद गौड़ की पुण्य स्मृति में भाऊवाला के रामेश्वर प्रसाद खेल प्रांगण में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह नेगी ने किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में अण्डर 14 बालक-बालिका वर्ग, अण्डर 17 डबल(युगल), ओपन युगल, बेल्ट्रन विशिष्ट आयुवर्ग की प्रतियोगिता रखी गई हैं।

इस मौके पर आर्मी के उच्च अधिकारी कर्नल विमल नैथानी, 10 महार के सेवारत सूबेदार, धर्मपाल, देवेंद्र, हवलदार मुकेश गौड़, पृथ्वी बिष्ट, राकेश गौड़, अनिल गौड़, पूर्व प्रधान परवीन चौहान, रमा थापा, वीर नारी अध्यक्ष श्रीमती चित्रा देवी, समेत बड़ी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com