September 22, 2024

सहसपुर विधानसभाः कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीेजेपी को घेरा, सेलाकुई में किया पैदल मार्च

सहसपुर। कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे पर सत्ताधारी बीजेपी को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। इसी सिलसिले में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में यात्रा निकाल रही है। शुक्रवार को सहसपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस ने सहसपुर विधानसभा के तहत सेलाकुई में पैदल मार्च किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर महिलाओं को गैस सिलेंडर पर ₹200 छूट व 200 में बिजली फ्री की जाएगी।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को चलते आज देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना और जुमलेबाजी हमेशा से ही भाजपा की संस्कृति हैं। उन्होंने कहा कि युवा आज खुद को ठगा महसूस कर रहा है। कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। समाज का आज हर तबका चाहे किसान हो, मजदूर हो, मातृशक्ति भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आजिज आ चुका है। अब जनता भाजपा के झूठ और फरेब को पहचान चुकी है और भाजपा की जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com