September 23, 2024

सहसपुर विधानसभाः पेलियो गांव में लगा ई-श्रम कार्ड शिविर, ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने किया शुभारम्भ

सहसपुर। ब्लाक की ओर से ग्राम सभा नाथुवाला पेलीयो के पेलीयो गाँव में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम कार्ड बनाये जा रहे हैं। पेलियो गांव में आयोजित इस ई-श्रम कार्ड शिविर का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ब्लाक द्वारा संचालित विकास योजनाओं और ई-श्रम कार्ड के फायदों के बारे में ग्रामीणों को बताया।
ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने से दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा। भविष्य में इसे राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा, जिससे देश की किसी भी राशन दुकान से राशन मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि कार्ड का राष्ट्रीय स्तर पर डाटाबेस बनाया जा रहा, जिससे भविष्य में इन्हें सरकार से मिलने वाली योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए। आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक एकाउंट की पास बुक होनी चाहिए। ई-श्रम कार्ड बनने पर असंगठित श्रमिक को पंजीकरण के बाद दो लाख का दुर्घटना बीमा और पांच लाख का बीमा पूरे परिवार के लिए मिलेगा।

शिविर में बड़ी तादाद में ग्रामीणों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कराया। इस दौरान उप प्रधान विक्रम रावत, नरेश राना, हरेंद्र नेगी, उमेद रावत, दीपक रावत, शशांक मिश्रा, अरूण सेमवाल, आदि उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com