साजिस: उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग की अफवाह पर ब्रेक, सीएम ने ट्वीट कर बताई सच्चाई
देहरादून। कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। कई लोगों ने इसकी फोटो अपने ट्वीटर और फेसबुक एकाउंट पर शेयर की हैं। इसमें कहा जा रहा है कि आग लगने के कारण उत्तराखंड जंगल की 71 हेक्टेयर जमीन पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जबकि खबर को शेयर करने वाले यह तक पता नही कर पाये कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम कैसा है। लेकिन अफवाह फैलाने वालों को इस बात का अंदाजा ही नही है कि वह ऐसी खबरों का प्रकाशन करने से क्या साबित करना चाहते है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत न ट्वीट कर बताया कि यह शर्मनाक और कुछ लोगों की शरारत है। सीएम रावत ने कहा कि प्रदेश के जंगलों में ऐसा कुछ भी नही हैं, जैसे शोसल मीडिया पर दिखाया जा रहा है।
उक्त शोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि इस आग से दो लोगों की जान गई है और कई जानवरों की मौत हुई है। लोग सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि पिछले चार दिनों से उत्तराखंड के जंगल आग में जल रहे हैं, लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी ऐसी खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। इन खबरों को पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने शर्मनाक बताया है। साथ ही पीआईबी द्वारा फैक्ट चैक भी किया गया। जिसमें पाया गया कि जो फोटो उत्तराखंड की बतायी जा रही वह दरसल इंडिया से बाहर की है। उधर घटन के प्रकाशन में आने के बाद सोशल मीडिया पर ही जबरदस्त तरीके से ऐसी फेक न्यूज का खंडन शुरू हो गया। खुद वन मंत्री हरक सिंह भी मैदान में उतर गए। उन्होंने साफ किया कि सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के नाम से जो जंगल की आग की फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें कुछ पुराने और कुछ विदेशों के हैं।