September 22, 2024

सल्ट उपचुनावः सहानुभूति की लहर से भाजपा ने लगाई जीत की हैट्रिक, त्रिवेन्द्र के काम पर लगी मुहर

देहरादून। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 मतों से हराया। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 721 वोट नोटा को पड़े। बाकी के सभी प्रत्याशी 700 वोटों के आंकड़े में ही सिमट कर रह गए और जमानत भी नहीं बचा पाए। कांग्रेस प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। इसके चलते नतीजे आने में देरी भी हुई। वहीं महेश जीना की जीत से यह भी साफ हो गया है कि सल्ट की जनता ने त्रिवेन्द्र रावत के चार साल के बेहतर कार्यकाल पर मुहर भी लगा दी है। सूत्रों की माने तो बीजेपी आलाकमान सल्ट उप चुनाव को हार के रूप में देख रहा था।

जीआईसी भिकियासैंण में रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। पहले चक्र से ही भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त बना ली थी। यह बढ़त आखिरी राउंड तक जारी रही। कुल 12 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस को चार हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया।

महेश जीना को 21874 मत मिले, जबकि गंगा पंचोली को 17177 मतों पर संतोष करना पड़ा। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पांचवे राउंड की गिनती के बाद हंगामा काट दिया। इससे मतगणना में एक घंटे का व्यवधान हुआ। इसके बाद आठवें और 11वें राउंड की गिनती के बाद फिर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। इसके चलते अंतिम नतीजे आने में देरी भी हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया और एसएसपी पंकज भट्ट मतगणना केंद्र पर ही मौजूद रहे। विजय जुलूस पर पाबंदी के चलते भाजपाइयों ने महेश जीना को मिठाई खिलाने के साथ ही कुछ जगहों पर पटाखे फोड़ जीत की खुशी मनाई।
वहीं महेश जीना की जीत पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव पर मिली जीत के लिये हार्दिक शुभकामनाएं । रावत ने कहा कि सल्ट की जनता ने विकास कार्यो पर मुहर लगाई है। सल्ट की देवतुल्य जनता का अनेक-अनेक आभार।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com