September 22, 2024

सल्ट उपचुनावः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत की तीन सभाएं, भाजपा के महारथी मैदान से गायब

देहरादून। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का सल्ट उपचुनाव के लिए प्रचार का कार्यक्रम तय हो गया है। हरीश रावत हेलीकाप्टर से सल्ट जाएंगे और कम से कम तीन जनसभाएं करेंगे। पूर्व सीएम रावत की जनसभा को लेकर बीजेपी खेमे में भी खलबली मची हुयी है। अधिकांश बीजेपी नेताओं ने सल्ट उपचुनाव को लेकिर पिछले तीन दिनों में दूरी बनाना शुरू कर दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सल्ट उपचुनाव का नतीजा बीजेपी के लिए खतरा हो सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हरीश रावत दोपहर पूर्व वे पहली जनसभा पोखरी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे। दोपहर बाद हरड़ा मौलिखाल में जनसभा करेंगे और इसके बाद छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे देहरादून वापस लौट आएंगे। आखिरी दिन भाजपा अपने कई महारथियों को मैदान में उतारने की योजना बना रही है, लेकिन सूत्रो ंकी माने तो सल्ट उपचुनाव से कुछ दिन पहले ही बीजेपी के महारथियों ने हथियार डालने शुरू कर दिये है। जबकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक आज सल्ट उपचुनाव के प्रचार कर सकते है।

वहीं देहरादून पहुंचे भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दावा किया कि भाजपा सल्ट उपचुनाव भारी मतों से जीत रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने  विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे आम लोगों को फायदा मिला है। आयुष्मान योजना, एक रुपये में पानी कनेक्शन, स्वरोजगार से जुड़ी कई योजनाएं हैं, जिनसे लोग लाभांवित हैं। कहा कि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहते हैं। सल्ट में मतदाताओं के रुझान से कार्यकर्ता उत्साहित हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com