क्या ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका देने की तैयारी में अखिलेश यादव? इस मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
उत्तर प्रदेश में सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बयानबाजी जारी है. वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का पलटवार भी हो रहा है. इसी बीच सुभासपा के दो बागी नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
सुभासपा के बागी नेता महेंद्र राजभर और त्रिवेणी राम बुधवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान दोनों काफी समय तक वहां रहे. इसके बाद अरुण राजभर ने सपा नेता उदवीर सिंह को निशाने पर लिया. दरअसल, दोनों बागी नेता उदवीर सिंह के साथ नजर आए थे. अरुण राजभर ने कहा कि उदयवीर सिंह दोनों को अपनी गाड़ी में अखिलेश यादव से मिलवाने ले गए थे. सुभासपा नेता का आरोप है कि सपा के इशारों पर ही महेंद्र राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे.
दोनों ओर से जुबानी जंग जारी
अरुण राजभर ने ट्वीट कर लिखा, “सुभासपा को बदनाम करने के लिए अखिलेश यादव लगे हुए थे और उदयवीर सिंह को भी लगा रखे थे. 2 दलालों को पार्टी ऑफिस में चोरों की तरफ़ लेकर मिले, दोनों दलालों को लालच दिया, जिम्मेदारी दिया झंडा, टोपी बनवा दूंगा पैसा दूंगा सिर्फ सुभासपा पर झूठा-झूठा अरोप लगाकर बदनाम करो. पोल खुल गई.”
इसके जवाब में सपा नेता राजीव राय ने लिखा, “जाति के नाम पर राजनीति की दुकान चलाने वालों को बर्दाश्त नहीं कि उनकी जाति के ग़रीबों की मदद मऊ में राजीव राय करें. जिन सैकड़ों राजभर बच्चों को गोद लिया हूं, इलाज करवाता हूं, करोना मे विदेशों में फंसे युवकों को वापस ज़िंदा, जो मर गए उनका शरीर वापस लाया,उनसे आप कभी मिले?”
इसके बाद उन्होंने लिखा, “यादव जाति की राजनीति भी आप जैसे लोग करते है. अखिलेश यादव ऑफिस में दुसरे दलों के नेताओं को पैसा लालच सपना दिखा कर चोरों की तरह बुलाकर मिलते है. सुभासपा ने जितना काम वंचितों गरीबों और समाज के लिए किया है. उतना आप जीवन भर नही कर पाएंगे, सिर्फ चापलूसी करिए.”