September 23, 2024

पांचवें चरण में एसपी के सबसे ज्यादा 42 दागी उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में, बीजेपी के 22 और कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले हैं दर्ज

5वें चरण में समाजवादी पार्टी के सबसे ज्‍यादा आपराधिक मामले वाले उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी आपराधिक उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में पीछे नहीं हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से जारी किए गए विश्लेषण के आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के 59 उम्मीदवारों में से लगभग 42 का आपराधिक रिकॉर्ड है. बीजेपी की ओर से मैदान में उतारे गए 52 में से 25 उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड समान है. बसपा के 23 आपराधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा कांग्रेस के भी 23 उम्‍मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं . यूपी चुनाव के इस चरण में आप की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए 52 उम्मीदवारों में से दस का आपराधिक इतिहास भी है.

बीजेपी के 22 और कांग्रेस के 17 उम्‍मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की विश्‍लेषण रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख दलों में समाजवादी पार्टी के 59 में से 29, अपना दल के 7 में से 2 प्रत्याशी, बीजेपी के 52 में से 22, बसपा के 61 में से 17, कांग्रेस के 61 में से 17 प्रत्याशी और आप के 52 में से 7 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए हैं. 12 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने बलात्कार से संबंधित मामला (आईपीसी धारा-376) घोषित किया है.

पांचवे चरण में 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट घोषित

आठ उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं और 31 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. आपराधिक उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर पांचवें चरण के 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्रों को रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है.यह रिपोर्ट पांचवें चरण का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com