September 22, 2024

आजम खान के बेटे और मायावती के भतीजे में ट्विटर वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ हुआ है. इस बार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान और बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर कर खुब आरोप लगाए हैं. ये पूरा मामला अखिलेश यादव के एक बयान से शुरू हुआ है. जिसमें कहा गया था कि मायावती अपनी ही बनाई जेल में कैद हैं. जिसका जेलर दिल्ली में बैठका हुआ है.

अखिलेश यादव के बयान पर आकाश आनंद ने चार तस्वीरें शेयर कर लिखा, “जेल में कौन कैद है, कौन जेलर है. ये बात वो कह रहे हैं जिनके चाचा और रामपुर वाले अंकल आजतक ये नहीं समझ पाए कि वो एसी कमरे से बाहर क्यों नही निकलते. जिनके कार्यकर्ता ये पूछने की हिम्मत नहीं कर सकते कि वे दो बजे सोकर क्यों उठते हैं, वो अखिलेश यादव ना जाने किस भ्रम में हैं.”

भतीजे का ट्वीट

मायावती के भतीजे ने कहा, “इन तस्वीरों में आपके हाव-भाव सारी कहानी खुल के बयां कर रहे हैं. कैसी बचकानी बातें करने लगे हैं… आप आज कल. अगर बीएसपी जो कुछ करती है उसके पीछे बीजेपी है तो फिर 2019 का गठबंधन किसके कहने पर हुआ?” उन्होंने आगे लिखा, “बीएसपी सिर्फ एक दल ही नहीं बल्कि एक मिशन है. हम हमेशा देश के शोषित-वंचित समाज के साथ खड़े रहते हैं. एक आदिवासी समाज की महिला को समर्थन दे कर बीएसपी ने समाजिक न्याय और समतामूलक समाज की भावना को बल दिया है. लेकिन आपको दलितों और आदिवासी समाज से इतनी नफरत क्यों है ये समझ नहीं आ रहा.”

वहीं इसका जवाब देते हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी मायावती की एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने लिखा, “जहां तक तस्वीरों की बात है तो तस्वीरें तो सबकी है.”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com