September 22, 2024

टूट की ओर सपा गठबंधन? विधान परिषद चुनाव में सीट नहीं मिलने से तीन दलों ने अखिलेश यादव को तरेरी आंख

उत्तर प्रदेश 13 सीटों पर विधान परिषद चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सपा के इन सभी उम्मीदवारों की जीत भी तय मानी जा रही है. हालांकि पार्टी ने इन सीटों पर अपने गठबंधन के एक भी उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है. ऐसे में अखिलेश यादव से गठबंधन के तीन बड़े दल नाराज बताए जा रहे हैं.

ये तीन दल हुए नाराज

सपा गठबंधन में गुरुवार को एक बार फिर बिखरता दिखाई दे रहा है. गठबंधन के तीनों दलों ने सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीट नहीं मिलने से सपा गठबंधन के तीन दल अखिलेश यादव से नाराज नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब आजम खान की नाराजगी दूर होने के बाद पार्टी को अपने गठबंधन दलों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. एमएलसी चुनाव में टिकट नहीं मिलने से ओपी राजभर की सुभासपा, केशव देव मौर्य का महान दल, संजय सिंह चौहान की जनवादी सोशलिस्ट पार्टी और चाचा शिवपाल ने सपा के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं.

किसने क्या दी प्रतिक्रिया?

गठबंधन से कोई उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर केशव देव मौर्य ने कहा कि वो अब किसी भी कीमत पर अखिलेश यादव से बातचीत नहीं करेंगे. वहीं जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने सपा प्रमुख पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उधर सुभाषपा प्रमुख ओपी राजभर, उनके बेटे अरविंद और अरूण राजभर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं चाचा शिवपाल यादव ने तो पहले ही बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इससे अब सपा गठबंधन में खलबली मच गई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com