September 22, 2024

समाजवादी पार्टी की चुनाव आयोग से मांग मतगणना प्रक्रिया की हो वेबकास्टिंग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव पूरे हो गए हैं. मतदाताओं समेत सभी पार्टियों को अब 10 मार्च को रिजल्ट का इंतजार है. इससे पहले एग्जिट पोल आए हैं, जिसमें ज्यादातर एजेंसियों ने बीजेपी  को जीतता दिखाया है. लेकिन अब सपा की ओर से सभी एग्जिट पोल को नकार दिया गया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि एग्जिट पोल इसलिए ऐसा दिखा रहे हैं ताकि वोटों की चोरी को छुपाया जा सके. प्रमुख सचिव जिले के डीएम पर दबाव डाल रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा, “ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है. सभी नागरिकों को लोकतंत्र बचाने के लिए साथ आना चाहिए. सच्चे अधिकारी और पुलिस के लोग भी लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आएं. क्योंकि अगर इस बार लोकतंत्र नहीं बचा तो इसके बाद जनता को क्रांति ही करनी पड़ेगी.” अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि वाराणसी में ईवीएम के जरिए वोटों की चोरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीन ट्रकों में ईवीएम को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, जिसमें से एक ट्रक को पकड़ लिया गया है. उसके साथ किसी भी अधिकारी की गाड़ी नहीं चल रही थी, जबकि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक अगर रिजर्व ईवीएम को भी ट्रांसपोर्ट किया जाएगा तो उसके साथ सुरक्षा होनी चाहिए.

समाजवादी पार्टी ने कल मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी ज़िलों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि इसे लाइव देखा जा सके।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com