September 22, 2024

संबित पात्रा का अखिलेश पर हमला, कहा- “जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाक से कैसे करे इंकार”

यूपी चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच संग्राम छिड़ा है। अब इसमें चीन और पाकिस्तान की एंट्री भी हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह वोटों के खातिर ही पाकिस्तान को निशाना बनाती है, जबकि भारत का असली दुश्मन चीन है। अखिलेश के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते, ऐसे में उन्हें देश से अपने इस बयान पर मांफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, “यूपी चुनाव में जिन्ना अखिलेश लेकर आए और वह जिन्ना जिन्ना करते पाकिस्तान पर आ गए। 2017 के बाद यूपी में विकास की राजनीति शुरू हुई, पर जो जिन्ना से करे प्यार, वो पाक से कैसे करे इंकार।”

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दंगाइयों को टिकट दे रहे हैं। उन्होंने दंगा कराने वाले नाहिद हसन को कैराना से टिकट दिया, जिससे देशभर में नाराजगी है। उन्होंने कहा, ”मैं दावा करता हूं कि अगर याकूब मेमन जिंदा होता तो ये उसको भी अपनी पार्टी से टिकट देकर चुनाव लड़वाते। शुक्र है कोर्ट ने उसे फांसी दे दी।”

एक इंटरव्यू में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा असली दुश्मन चीन है। पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है। लेकिन बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति के चलते पाकिस्तान पर निशाना साधती है। लोकसभा में सिर्फ समाजवादी पार्टी ने ही यह सवाल उठाया था कि पीओके की 24 विधानसभा सीटों पर हमारे पास सदस्य कब होंगे। तत्कालीन गृह मंत्री ने कहा कि हम अक्साई चिन तक पहुंचेंगे। अब हम सुन रहे हैं कि गलवान में क्या हो रहा है। वे हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, हमारे कारोबार पर कब्जा कर रहे हैं। भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए और विपक्षी दलों से सलाह लेनी चाहिए कि स्थिति से कैसे निपटा जाए। निवेश के मोर्चे पर हम चीन के साथ व्यापार करने को मजबूर हैं। यह एक मुश्किल स्थिति है, जहां हमें अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ व्यापार करना पड़ रहा है। हमें अपने उद्योगों को मजबूत करने की जरूरत है। बिजनेस के साथ साथ फौज भी चलती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com