September 22, 2024

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बने संजय कोठारी, पहले राष्ट्रपति कोविंद के सचिव थे

संजय कोठारी ने शनिवार को केंद्रीय सतर्कता के नए आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इससे पहले  वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित एक समारोह में संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के तौर पर शपथ ली।’  विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष पद की शपथ ली।

कोठारी 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद, उप राष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने राष्ट्रपति भवन में अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम में शामिल सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नजर आए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com