संजय सिंह बोले- यूपी में AAP का वोट बैंक नहीं, हम मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव

sanjay-singh

आम आदमी पार्टी  इस बार विधानसभा चुनाव में पूरे जोर से लड़ने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली देने का वादा किया है. आज TV9 Bharatvash के सत्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपनी पार्टी का पक्ष रखा. संजय सिंह ने कहा कि 243 सीटों पर हम अपना उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं. हम खुलेतौर पर कह रहे हैं कि हमारा कोई वोट बैंक नहीं है. हमारा वोट बैंक वो हैं जो 300 यूनीट बिजली चाहते हैं, जो बहनों के लिए हर महीने एक हजार रुपए चाहते हैं.

संजय सिंह ने आगे कहा कि आज दूसरे दलों को मुद्दों पर बात करने के लिए आम आदमी पार्टी की वजह से मजबूर होना पड़ा रहा है. आप बीजेपी के वोटर को क्यों नहीं समझ रहे हैं. वो भी आम आदमी पार्टी को वोट देगा. दिल्ली में तीन बार बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने हराया. हमें सबका वोट मिलेगा, हमारा कोई वोट बैंक नहीं है. हमारा वोट बैंक मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि सभी दलों के लोग जो मुद्दों पर बात करेंगे उनका वोट आम आदमी को मिलेगा.

बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए कि हमारे देश में पाकिस्तान की आईएसआई ने पठानकोट में आकर जांच की. पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बर्थ डे का केक बिना बुलाए काटने पहुंचे. आज बीजेपी सत्ता में है. हमारी लड़ाई उनसे है. जब समाजवादी पार्टी सत्ता में होगी तो लड़ाई उनसे होगा. हिंदू मुस्लमान गलत मुद्दे हैं असली मुद्दा है रोजगार.

राष्ट्रवाद पर क्या बोले संजय सिंह?

उन्होंने आगे कहा कि क्या सीएम योगी अयोध्या मंदिर के गेटकीपर हैं. जो लोग राम के नाम पर चंदा चोरी करते हैं ये धर्म नहीं है. जब हम तिरंगा लेकर जब सड़क पर निकलते हैं तो बोलते हैं हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सारे हैं भाई-भाई. राम मंदिर के चंदे पर संजय सिंह ने कहा कि मैं चंदा चोरों को चंदा नहीं देता. राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाकर नफसत फैलाना गलत है. राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाकर भाइचारा मजबूत करना ठीक है.

You may have missed