पीएम मोदी ने दिल्ली के रविदास विश्राम धाम में महिलाओं के साथ की कीर्तन
महान संत और कवि रविदास जी की आज जयंती है। इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। इसके बाद पीएम मोदी मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच पहुंचे और यहां बैठकर झीका भी बजाया।
Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पति की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि हम सब गुरु रविदास जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समता, समरसता और समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान करें।
संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। https://t.co/eH29NCJSJm
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी संत कवि रविदास की जयंती पर देश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि गुरु रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महान संत गुरु रविदास जी ने बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया।
आपको बता दें कि माघ महीने के पूर्ण चंद्रमा दिन हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है। काशी में लोग उनके जन्म उत्सव को खास उत्साह से मनाते हैं। संत रविदास 15वीं शताब्दी के एक महान संत दार्शनिक, समाज सुधारक कवि और ईश्वर के अनुयायी थे।
रविदास जी का जन्म काशी में माता कालसा देवी और बाबा संतोख दास के घर में हुआ था। वो निर्गुण परंपरा के संवाहक थे। उन्होंने उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया था। ईश्वर के प्रति उनके प्रेम और सामाजिक सुमदाय में लोगों के सुधार के लिये अपने महान लेखों के जरिये संत रविदास ने विविध प्रकार के आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिये थे।