खगोलीय घटना: आज पृथ्वी के सबसे करीब आएगा शनि ग्रह, यहां से होगा खुली आंखों से दीदार
शनि ग्रह को लेकर हर किसी की दिलचस्पी है। वहीं अब तारामंडल में इस बार शनि से जुड़ी एक खगोलीय घटना होने जा रही है। जो हर किसी के लिए आकर्षण का कारण बनेगा।वैज्ञानिकों के अनुसार आज सुबह 11.30 बजे पृथ्वी के सबसे करीब शनि ग्रह आएगा।
ओडिशा में सामंत तारामंडल के उप निदेशक सुवेंदु पटनायक ने बताया कि शनि और पृथ्वी एक साल में 2 अगस्त को सुबह 11:30 बजे एक दूसरे के सबसे निकट होंगे। उस वक्त जहां भी रात होगी, दुनिया भर के लोग शनि को नग्न आंखों से देख सकेंगे।
बताया जाता है कि शनि की यह स्थिति एक अगस्त से शुरू होगी और दो अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे तक पीक पर पहुंच जाएगा। एक अगस्त को सूर्यास्त के बाद शुक्र भी पश्चिम में अस्त हो जाएगा।
इसके बाद बृहस्पति आसमान में सबसे चमकीला ग्रह रह जाएगा और शनि की स्थिति बृहस्पति के पश्चिम में होगी। इसी दौरान आसमान में यह खगोलीय घटना होगी।