September 22, 2024

सौगातः जनता को जल्द समर्पित होगी बहुप्रतिक्षित ढ़िकालगांव-खिर्सू पम्पिंग पेयजल योजना- डाॅ धन सिंह

देहरादूनः ढ़िकालगांव-खिर्सू पम्पिंग पेयजल योजना का लाभ आम जनता को मिलने वाला है। प्रदेश के सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी जनपद की बहुप्रत्याशित ढ़िकालगांव-खिर्सू पम्पिंग पेयजल योजना की सौगात जनता को जल्द दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 25 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र संिह रावत अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इस बहुप्रतिक्षित योजना का लोकार्पण करेंगे।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने बताया कि इस योजना का लाभ तकरीबन 27 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व गांव की 110 बस्तीयों को मिलेगा। यह योजना के शुरू होने के बाद क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत खत्म हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना का इंतजार स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे लेकिन त्रिवेंद्र सरकार और उनके प्रयासों से योजना के कार्य में तेजी लायी जा सकी। जिससे लगभग 20 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी।

डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस योजना का निर्माण उत्तराखण्ड संसाधन विकास एवं निर्माण ईकाई, श्रीनगर द्वारा किया गया है, जिसकी लागत 2757 लाख आई है। 86 किलोमीटर लम्बी इस महत्वकांक्षी पेयजल योजना का स्रोत श्रीनगर-रूद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर अलकनंदा नदी है। योजना का ट्रीटमेंट प्लांट फरासू गांव के निकट स्थापित किया गया है। योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कुल आठ पम्पिंग प्लांट तथा तीन पम्प हाउस फरासू, भटोली व दत्ताखेत में स्थापित किये गये हैं।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के जनसंपर्क अधिकारी व मीडिया प्रभारी वी.पी. सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की गरिमयी उपस्थिति में बहुप्रतिक्षित पेयजल योजना को जनता को सुपुर्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना कभी महत्वपूर्ण है जिससे क्षेत्र के कई गांवों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com