September 22, 2024

आज से सावन महीने की शुरुआत, 2 साल बाद होगी कांवड़ यात्रा, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

श्रावण का पवित्र महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है और इस दौरान बड़ी संख्या में कावड़िये हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए आएंगे जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के तहत कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में त्रयोदशी के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार 2 साल बाद कांवड़ यात्रा हो रही है. इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने का अनुमान है जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है.

गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) वी. मुरुगेशन ने कहा कि मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 120 सेक्टर में बांटकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक हजार पुलिस कर्मियों, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां, बम व स्वान दस्तों सहित आतंकवाद निरोधक दस्ता और जल पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कांवड़िये हरिद्वार आने से पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवायें, हालांकि पंजीकरण अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों से कांवड़ियों से साथ विनम्र और संयमित व्यवहार करने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में मांस एवं मदिरा की दुकानों पर रोक रहेगी.

दूसरी तरफ, कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली प्रशासन भी सतर्क है, दिल्ली प्रशासन की तरफ से कांवड़ तीर्थयात्रियों और वाहनों के सुचारू रूप से चलान के लिए 2,000 से अधिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ये कर्मचारी उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे शाहदरा जिलों में विभिन्न मार्गों पर तैनात किए जाएंगे. जिससे कांवड़ यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. ट्रैफिक कर्मियों के अलावा दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा अधिकारी भी दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में मौजूद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के अनुसार कांवड़ तीर्थयात्रियों की सुविधा और उन्हें ठहरने के लिए अब तक 338 कांवड़ियों के शिविरों को मंजूरी दी गई है और ये शिविर पूर्वी दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com