SC कॉलेजियम ने HC के 4 चीफ जस्टिस की नियुक्ति को दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सोमवार को हाईकोर्ट के 4 मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी। बता दें कि इससे पहले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दिल्ली, केरल और उत्तराखंड के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए सोमवार को छह नामों की सिफारिश की थी।
भाषा के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने केंद्र को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर चार न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की।
कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी तलवंत सिंह, रजनीश भटनागर, आशा मेनन और बृजेश सेठी को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की। कॉलेजियम में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एन वी रमन भी शामिल थे।
उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर कहा गया है कि कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी आलोक कुमार वर्मा को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की अनुशंसा की। कॉलेजियम ने वकील वीजू अब्राहम को केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी।