September 22, 2024

छात्रवृत्ति स्कैमः हाईकोर्ट ने एसआईटी चीफ से पूछा, देहरादून के बड़े काॅलेजों पर क्यों नहीं हुई कार्यवाही

नैनीताल/देहरादूनः प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर हाईकोर्ट ने कड़े तेवर अख्तियार कर रखे हैं। नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल रविन्द्र जुगराण बनाम उत्तराखंड सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एसआईटी चीफ टी.सी. मंजूनाथ से जबाव तलब किये हैं। हाईकोर्ट ने एसआईटी चीफ से देहरादून सहित प्रदेश भर में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की रफ्तार धीमी होने के कारण बताने को कहा। न्यायालय ने एसआईटी चीफ को दस दिन के भीतर अपना जबाव दाखिल करने के आदेश दिये हैं।

समाज कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वार्मा की खंडपीठ ने एसआईटी चीफ टी.सी. मंजूनाथ को दस दिन के भीतर छात्रवृत्ति घोटाले में की गई कार्यवाही का जबाव दाखिल करने को कहा है। याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पूछा कि देहरादून के बड़े काॅलेजों के खिलाफ एसआईटी ने अब तक क्यों कार्यवाही नहीं की। अदालत ने कहा कि छात्रवृत्ति घोटाला देहरादून के बड़े काॅलेजों में भी हुआ है लेकिन ये काॅलेज अभी तक एसआईटी की जांच के दायरे बाहर क्यों है। कोर्ट ने इस संदर्भ में एचआईटी चीफ मंजूनाथ से जबाव तलब किया है। देहरादून के बड़े काॅलेजों के खिलाफ जाॅच न होने को लेकर एसआईटी चीफ से दस दिन के भीतर शपथ पत्र दाखिल करने के आदेश दिये हैं।

देहरादून के दो दर्जन से अधिक काॅलेजों पर गिरेगी गाज

उधर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पसोपेश में है। ‘दस्तावेज’ से नाम न छपने की शर्ते पर एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक हमें लग रहा था कि जांच सिर्फ हरिद्वार जनपद तक ही सिमट कर रह जायेगी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के लग रहा है कि देहरादून के दो दर्जन से अधिक काॅलेज ऐसे हैं जिन्होंने समाज कल्याण विभाग को गुमराह कर करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़प रखी है। वहीं इस संबंध में विभाग द्वारा कई बार उक्त काॅलेजों को छात्रों से संबंधित सूचनाएं एवं मान्यता से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कई निर्देश दिये लेकिन इन काॅलेजों की ओर से कोई जबाव नहीं दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति हड़पने वालों में चार काॅलेज देहरादून शहर और बाकी के काॅलेज सहसपुर, सेलाकुई और विकासनगर में स्थित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com