September 22, 2024

विद्यालयी शिक्षाः अतिदुर्गम के स्कूलों को मिले 449 प्रवक्ता

देहरादून। राज्य के अतिदुर्गम क्षेत्र के इंटर कालेजों को 449 प्रवक्ता मिल गए। लोक सेवा आयोग से चयनित इन प्रवक्ताओं की तैनाती कर दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले हर हाल में तैनाती करने के आदेश दिए थे।’

शुक्रवार को रात नौ बजे तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल, जेडी अंबा दत्त बलोदी लिस्ट को अंतिम रूप दे रहे थे। उनियाल ने बताया कि आयोग से विभाग को 449 प्रवक्ता मिले हैं। इनमें सामान्य शाखा के शिक्षकों की संख्या 438 हैं। महिला शाखा में 11 प्रवक्ता मिले हैं। प्रवक्ताओं को अति दुर्गम के स्कूलों में तैनाती दी गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com