स्कूली शिक्षाः 3100 नये शिक्षकों के भर्ती के बाद ही समाप्त हो सकती है एकल शिक्षक व्यवस्था
देहरादून। हर बेसिक-जूनियर स्कूल में न्यूनतम दो शिक्षक-नियुक्ति करने के लिए सरकार को 3100 शिक्षकों का इंतजाम करना होगा। मौजूदा समय में 3190 स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। शिक्षकों का इंतजाम करने के लिए शिक्षा विभाग ने होमवर्क शुरू कर दिया है। नई भर्ती, कम छात्र संख्या के मुकाबले ज्यादा शिक्षकों के समायोजन से ही 3100 शिक्षकों की व्यवस्था करना मुमकिन है।
महानिदेशक-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि कोशिश की जा रही है जल्द ही एकल शिक्षक व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीते रोज शिक्षा विभाग को एक शिक्षक व्यवस्था को बंद करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल में केवल एक शिक्षक होने की वजह से शिक्षक को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार जब शिक्षक को अवकाश पर जाना पड़ता है, तब पूरा स्कूल बंद करना पड़ता हैं। दूसरी तरफ, कई स्कूल ऐसे भी है जहां छात्र संख्या के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कहीं ज्यादा है। महानिदेशक ने बताया कि सभी स्कूलों में छात्र और शिक्षक संख्या का आंकलन कराया जा रहा है। हर स्कूल में दो शिक्षक तो न्यूनतम रहेंगे।