September 22, 2024

उत्तराखण्डः सरकारी स्कूलों में एक जून से होगी गर्मियों की छुट्टियां

देहरादून। प्रदेश सरकार ने माध्यमिक स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में संशोधन कर दिया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 31 मई तक खुलेंगे। एक जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा।

बुधवार को डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी की ओर से ये आदेश जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि 12 मई को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें फैसला लिया गया था कि 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाक निषेध दिवस पर कक्षा छह से 12वीं तक अध्ययनरत छात्रों एवं शिक्षकों को तंबाकू निषेध सम्बन्धी शपथ अनिवार्य रूप से लेनी है। इसके चलते प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से पांच जुलाई तक रहेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com