September 22, 2024

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित के घर के आसपास 50 घरों तक की जाएगी स्क्रीनिंग

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भी पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से दो मरीज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं. लिहाजा अब लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित के घर के आसपास 50 घरों में स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक बिहार से लखनऊ लौटे दो लोगों और पंजाब के रास्ते हिमाचल से आए एक अन्य व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 44 तक पहुंच गई है और इसमें दो मरीज केजीएमयू और पीजीआई में भर्ती हैं.

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने संक्रमित लोगों की संख्या अधिक वाले क्षेत्रों को रेड जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. अब तक रेड जोन क्षेत्रों में आलमबाग, सरोजिनी नगर, अलीगंज और सिल्वर जुबली शामिल हैं. वहीं शहर में वर्तमान में 31 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और इसमें ज्यादातर आशियाना, एलडीए, इंदिरा नगर इलाकों में बनाए गए हैं.

शनिवार को 13 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बदला प्लान

जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोरोना के 13 मामले सामने आए थे. इतनी संख्या में मामे सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपना प्लान बदल दिया है. वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अफसरों और कर्मचारियों को छुट्टियों को रद्द कर दिया है. वहीं नए प्लान के तहत स्वास्थ्य विभाग संक्रमित के घर के आसपास के 50 घरों में निगरानी का काम करेगा और टेस्ट करेगा. क्योंकि राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान का खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने बाद निगरानी टीमें घर-घर दस्तक देंगी और लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करेंगी.

जिले एक एंट्री प्वाइंट पर की जा रही है जांच

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले के एंट्री प्वाइंटों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा, इटौंजा, रायबरेली रोड टोल प्लाजा और बस स्टैंड पर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग कर रही है. वहीं आलमबाग, अलीगंज, चिनहट, सरोजिनी नगर और इंदिरा नगर में कोरोना के ज्यादा मामले पाए जाने के बाद पांच स्थानों में रैपिड रिस्पांस टीमों की संख्या दोगुनी कर दी गई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com