G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को पीएम ने किया संबोधित, बोले- वैश्विक शासन की संरचना भविष्य के युद्धों को रोकने के लिए थी

modi

पीएम मोदी ने जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आपका स्वागत करता हूं। यह एकता, एक उद्देश्य और कार्रवाई की एकता की आवश्यकता का संकेत देता है। मुझे उम्मीद है कि आज की आपकी बैठक आम और ठोस उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एक साथ आने की भावना को दर्शाएगी।

संकट में बहुपक्षतावाद

पीएम ने वैश्विक संकट के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सभी को यह स्वीकार करना चाहिए कि बहुपक्षवाद आज संकट में है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाई गई वैश्विक शासन की संरचना प्रतिस्पर्धात्मक हितों को संतुलित करके भविष्य के युद्धों को रोकने के लिए थी और दूसरी साझा हित के मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए थी।

जी-20 की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी हैं। बुधवार रात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत पहुंच चुके वैश्विक नेताओं को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि रूस और यूके्रन युद्ध के बीच हो रही है।

ये नेता पहुंचे दिल्ली

गुरुवार को होेने वाली इस बैठक में अमेरिका, रुस और चीन के विदेश मंत्री एक ही मंच पर मौजूद रहंेगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रुस के विदेश मंत्री सर्वेई लावरोव पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। गुरुवार को इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडीए स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअलए चीन के विदेश मंत्री किन गैंग और सऊदी अरब के प्रिंस फैसला बिन फरहान दिल्ली पहुंचे।

क्वाड देशों की होंगी बैठक

बता दें कि इस बैठक के अलावा विदेश मंत्री रुस के विदेश मंत्री सर्वेई लावरोव और अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ अलग से बातचीत करेंगे। इस बैठक के इतर क्वाड देशों की बैठक भी होनी है जिसके जरिए चीन को सीमा विवाद और हिंद प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण के विरूद्ध घेरने की रणनीति पर चर्चा हो सकती हैं।

पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात कर सकते हैं। दो दिन की इस बैठक के अलावा भी कई देशों के नेता आपस में अलग से मुलाकात कर सकते हैं। उम्मीद है कि चीनी विदेश मंत्री और एंटनी ब्लिंकन भी अलग से मिलें।

 

You may have missed