सचिवालय प्रकरणः कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने बॉबी पंवार पर लगाया गंभीर आरोप
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विवादित छात्र नेता बॉबी पवार पर गंभीर आरोप लगाया है और धामी सरकार से जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि बॉबी पवार का ऊर्जा विभाग के ही एक नॉन टेक्निकल अधिकारी से सांठगांठ है। यहीं कारण है कि वह एक अधिकारी के टारगेट करके सरकार को बदनाम कर रहा है। उन्होंने कहा है कि जब पिछले दिनों कई विभागों के अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया गया ऐसे में एक अधिकारी को पिन पॉइंट करके पीछे पड़ना व्यतिगत हित को दर्शाता है। जिसके पीछे विभाग कभी एक नॉन टेक्निकल अधिकारी है जो बॉबी पवार को आगे कर यूपीसीएल का एमडी बनाना चाहते है। उन्होंने सरकार से उक्त अधिकारी और बॉबी पंवार के गठजोड़ की जांच की मांग की है ताकि लोगों के सामने असलियत सामने आ सके।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ ने छात्र नेता बॉबी पंवार पर अभद्रता, धक्कामक्की, और गाली गलौज का आरोप लगाया। जिसकी जांच चल रही है।